रायपुर:देश में कोरोना से बुरा हाल है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों खासकर राजधानी रायपुर और दुर्ग से मरीजों को बेड और ऑक्सीजन न मिलने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. मांग के अनुरूप उत्पादन ज्यादा किया जा रहा है. लेकिन सप्लायर का कहना है कि मांग 20 गुना बढ़ गई, जिससे शॉर्टेज है. सप्लायर का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) के दाम करीब 20 फीसदी बढ़ गए हैं.
कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में ऑक्सीजन की खपत तेजी से बढ़ गई है. ऑक्सीजन सप्लायर की मानें तो मांग के अनुरूप ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई कंपनियां नहीं कर पा रही हैं. लोगों ने घरों में ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. पहले की अपेक्षा मांग जितनी बढ़ी है, सप्लाई उतनी नहीं हो पा रही है. राजधानी के ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर नरेंद्र हरचंदानी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के दामों में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
10 किलो 40CFT ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम
10 किलो 40CFT ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल लोग घरों में करते हैं. इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ी है. पहले लगभग सौ सिलेंडर प्रति महीने बिकते थे लेकिन अब 500 सिलेंडर की मांग है. वैसे इस सिलेंडर की कीमत 6 हजार रुपए है. लेकिन केस बढ़ने के बाद अब यह 7 हजार रुपए में मिल रहा है. हालत यह है कि मांग ज्यादा होने से इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर नागपुर और गुजरात से छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया जाता है. रीफिल कराने में प्रति सिलेंडर 150-से 200 रुपए लगते हैं.
100 किलो जंबो सिलेंडर के दाम
छोटे अस्पताल और क्लीनिक में जंबो सिलेंडर की सप्लाई की जाती है. यह सिलेंडर 100 किलो का होता है. इस सिलेंडर की कीमत पहले लगभग 13 हजार रुपए थी जो अब बढ़कर 15 हजार रुपए हो गई है. पहले जहां 20 के करीब हर महीने यह सिलेंडर बिकता था. लेकिन अब इसकी डिमांड 50 से ज्यादा बढ़ गई है. इस सरेंडर को रिफिल करने पर 500 प्रति सिलेंडर का खर्च आता है.
कोरोना काल में डिस्पोजेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की ज्यादा डिमांड है. इस ऑक्सीजन सिलेंडर में लगभग 200 से ढाई सौ पफ होते हैं. इस सिलेंडर की मांग पहले नाम मात्र की थी, लेकिन कोरोना कॉल मे इसकी खपत तेजी से बढ़ी है. अब लगभग हजार से ज्यादा डिस्पोजेबल ऑक्सीजन सिलेंडर बिक रहा है. लोग एहतियात के तौर पर भी इस डिस्पोजेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को घर में रख रहे हैं. इसकी कीमत भी 300 से 400 रुपए है.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड और दाम
इन दिनों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग तेजी से बढ़ी है. इस मशीन का इस्तेमाल लंबे समय तक ऑक्सीजन सपोर्ट देने के लिए मरीज घरों में करते हैं. इस मशीन की कीमत पहले 35 हजार रुपए थी, लेकिन अब लगभग 45 हजार रुपए पहुंच गई है. पहले हर महीने जहां 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की मांग थी, लेकिन कोरोना काल में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. अब 2000 मशीनों की मांग हो गई है.