रायपुर /हैदराबाद :इस साल17वां प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर में आयोजित pravasi bharatiya divas venue होगा.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट संदेश में इसकी जानकारी pravasi bharatiya divas theme दी. उन्होंने बताया कि दूतावास, पासपोर्ट और वीजा संभाग के सचिव औसफ सईद तथा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कार्यक्रम की मेजबानी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
कोरोना के कारण वर्चुअली आयोजित हुआ था कार्यक्रम : पिछले साल प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) नौ जनवरी कोरोना वायरस महामारी की वजह से वर्चुअली आयोजित किया Pravasi Bharatiya Divas celebration date गया. तब इसकी थीम थी ‘आत्मनिर्भर भारत में योगदान.’ इसमें तीन सेगमेंट थे जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस साल भारत अपना 17वां pravashi bhartiya day मना रहा है. साल 2003 तक PBD कन्वेंशन का आयोजन हर साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात से नौ जनवरी तक होता रहा है. इस दिन पीबीडी बड़ी तादाद में प्रवासियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन करता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि प्रवासी भारतीयों को अपने ज्ञान, कौशल और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए एक मंच दिया सके.Pravasi Bharatiya Divas history