छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, फैल रही मलेरिया-डेंगू जैसी बीमारियां

रायपुर में मच्छरों के प्रकोप से रायपुर वासी परेशान नजर आ रहे है. इसके बाबजूद नगर निगम न तो सफाई पर ध्यान दे रही है. न ही वार्डों में फागिंग और दवाई का छिड़काव भी नही हो रहा है.

राजधानी में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

By

Published : Nov 9, 2019, 9:26 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रायपुर की पॉश कॉलोनियों से लेकर निचली बस्तियों में मच्छरों का प्रकोप जारी है. राजधानीवासी मच्छरों की समस्या से परेशान हैं.

वार्ड वासियों ने बताया कि नगर निगम की ओर से वार्ड में फॉगिंग और दवाई का छिड़काव नहीं करने की वजह से ऐसे हालात निर्मित हुए हैं. वही शहर के उत्कल नगर बस्ती से एक बड़ा नाला गुजरता है. जिसके आसपास कई झुग्गी झोपड़ियां हैं, लेकिन लगातार सफाई नहीं हो रही है और न ही किसी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि बस्तियों में मच्छरों का इतना प्रकोप है और सुबह शाम घरों में मच्छर रहते हैं. जिससे घर के सदस्यों को मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां हो रही है.

बस्ती में सुबह और शाम दोनों समय मच्छरों का प्रकोप रहता है . मच्छरों के कारण न ही बच्चे पढ़े पाते है न ही महिलाएं ठीक से काम कर पाती हैं. इसके बाबजूद नगर निगम न तो सफाई पर ध्यान दे रही है. वार्डों में फॉगिंग और दवाई का छिड़काव भी नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details