छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में पीलिया के प्रकोप पर बोले महापौर, कराएंगे पानी की जांच

कोविड-19 के साथ राजधानी अब पीलिया का प्रकोप झेल रही है. शिकायत के बाद भी एक ही क्षेत्र में पीलिया के कई मरीज निकले. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने पानी का सैंपल लैब में टेस्ट होने की बात कही.

Jaundice outbreak in Raipur
रायपुर में पीलिया का कहर

By

Published : Apr 5, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:50 PM IST

रायपुर: प्रदेश समेत पूरा देश जहां एक ओर कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी में पीलिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. एक ही मोहल्ले के तकरीबन 25 मरीज पीलिया से पीड़ित मिले हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में जारी है.

रायपुर में पीलिया का कहर

आमापारा स्थित एक बस्ती में कई ऐसे घर हैं, जहां पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक घर के तीन लोगों को पीलिया की शिकायत है. स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कई दिनों से पानी से साथ नल से कीड़े भी गिर रहे थे और पानी मटमैला था. हमने कई बार इसकी शिकायत की थी. लेकिन इसके बाद भी यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और यहां पर पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से नगर निगम को पीलिया की जानकारी दी गई है, कर्मचारी आते हैं और पानी का सैंपल लेकर चले जाते हैं. लेकिन अभी तक कुछ नहीं बताया है. उन्होंने कुछ दवाई देकर कहा है कि इसे पानी में डालकर पिएं.

जांच के लिए लैब में भेजा सैंपल

इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमारी टीम वहां गई थी. जिसके बाद पानी के सैंपल की जांच की गई, जिसमें पानी की क्वॉलिटी में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने बताया कि यह जांच लैब में कर्रवाई गई थी. जिसके बाद सैंपल बाहर के लैब में भी जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details