रायपुर : पूर्व सीएम अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को निजी हॉस्पिटल से सागौन बंगला ले जाया गया है. गुरुवार दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी. अजीत जोगी के निधन के बाद से ही लगातार नेता, मंत्री अंतिम दर्शन के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचे. अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को सागौन बंगला ले जाया गया है. साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजीत जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने अजीत जोगी के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पूर्व सीएम के निधन पर छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ सरकार ने जोगी के निधन पर 3 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. शनिवार को गौरेला में अजीत जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.