छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बचपन का प्यार' सुपरहिट, जानिए कौन है इस गाने का ओरिजनल सिंगर? - Bachpan Ka Pyaar

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर सिंगर बादशाह तक सभी ने सहदेव के गीत को सराहा है. ये गीत सहदेव ने 2019 में अपने स्कूल में गाया था. सहदेव के शिक्षक ने उसका गाना मोबाइल पर रिकॉर्ड किया. अब सहदेव का गाया 'बचपन का प्यार' वायरल हो गया है. आइये आपको बताते हैं कि इस गाने का ओरिजन सिंगर कौन है?

Original Singer of the song Bachpan Ka Pyaar
बचपन का प्यार

By

Published : Jul 31, 2021, 4:38 PM IST

रायपुर:'बसपन का प्यार' गाने वाला सुकमा का सहदेव इन दिनों छाया हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बचपन का प्यार' गाने का असली गायक कौन है?

इस गाने को गुजरात के एक आदिवासी लोक गायक कमलेश बरोट ने गाया है. ये गाना 2018 में बनाया गया. यह ओरिजनल गाना भी वायरल है.

तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया

कमलेश अबतक 6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं. वे गीतकार भी हैं और खुद ही गाने कंपोज भी करते हैं. खुद कमलेश ने भी सहदेव की तारीफ की है.

ये भी चर्चा है कि यह गाना भोजपुरी सिंगर मोनू अलबेला (Singer Monu Albela) ने गाया था. मोनू अलबेला ने हाल ही में गाने का रीशूट कर एक वीडियो तैयार किया है.मोनू अलबेला का गाना 'बचपन का प्यार' एक बार फिर यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को अजय बचन ने लिखा है. मोनू अलबेला के साथ फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने भी इस गाने के अपनी खूबसूरत आवाज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details