रायपुर:प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निवास में गुरुवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम भूपेश ने लोगों की समस्याएं सुनी.
सीएम हाउस में जन चौपाल का आयोजन, मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं - CM directed to give financial assistance
सीएम भूपेश बघेल ने जन चौपाल के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द निवारण करने के आदेश भी दिए.
दिव्यांग से मिले भूपेश बघेल
इस अवसर पर भूपेश बघेल सहित मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री शिव कुमार डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे ने भी जन चौपाल में आए नागरिकों से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुए उन पर आवश्यक कार्रवाई करने की पहल की.
जन चौपाल में निशक्तजन से भेंट
जन चौपाल में मुख्यमंत्री खुद चलकर आए और एक दिव्यांग के पास पहुंचे. जहां उन्होंने उनसे मुलाकात करने के साथ ही बातचीत की. इस दौरान सीएम ने युवक को फौरन आर्थिक सहायता देने के लिए अफसरों को निर्देशित किया.