छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खत्म हुआ इंतजार: छत्तीसगढ़ में 14 हजार 580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के आदेश जारी - छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सीधी भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

Orders issued for direct recruitment of teachers in Chhattisgarh
शिक्षकों की सीधी भर्ती

By

Published : Jul 31, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 9:14 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने 14 हजार 580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं. भर्ती प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी, लेकिन शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई थी अब वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति के आदेश जारी किए जा रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी नियुक्ति आदेश व्यक्तिवार जारी किए जाएं .

शिक्षकों की सीधी भर्ती का आदेश जारी

साथ नियुक्ति आदेश में ही प्रोबेशन अवधि, और उस दौरान मिलने वाले वेतन के संबंध में जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि प्रदेशभर में बहुत बड़ी संख्या में लोग इस नियुक्ति की मांग कर रहे थे.

नियुक्ति के इंतजार में मजदूर बन गए चयनित अभ्यर्थी, कोई वेल्डिंग कर रहा, कोई दूसरे के खेत में दिहाड़ी


बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षकों के खाली पड़े 14580 पदों को भरने की प्रक्रिया मार्च 2019 में शुरू हुई थी. लेकिन कुछ कारणों की वजह से भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी. साल 2019 से लेकर साल 2021 के मध्य तक यानी दो साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में 14 हजार 850 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. जबकि इसको लेकर पहले परीक्षा हुई, परिणाम जारी किया गया, मैरिट सूची तैयार हुई. सत्यापन भी हुआ, लेकिन दो साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लंबे समय से नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पा रहा था इससे उदास चयनित अभ्यर्थियों ने दर्जनों बार जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंप चुके थे. हालांकि सरकार के इस फैसले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details