छत्तीसगढ़

chhattisgarh

17 नवंबर से 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा मंत्रालय में कामकाज, वर्क फ्रॉम होम हुआ खत्म

By

Published : Nov 9, 2020, 10:24 PM IST

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी के लिए नया आदेश जारी किया है. दिवाली की छुट्‌टी के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मंत्रालय और संचालनालय लौटना होगा.

Order to start work in Ministry and Directorate
महानदी भवन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और संचालनालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम का समय खत्म होने जा रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों- अधिकारियों की ड्यूटी के लिए नया आदेश जारी किया है. दिवाली की छुट्‌टी के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मंत्रालय और संचालनालय लौटना होगा.

17 नवंबर से लागू होगी नई व्यवस्था

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के कार्य संचालन की दृष्टि से सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराते हुए काम कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. शत-प्रतिशत उपस्थिति की यह नई व्यवस्था 17 नवंबर से लागू हो जाएगी. इससे पहले 20 अक्टूबर को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ दोनों भवनों में काम करने का आदेश जारी हुआ था.

दीपावली पर पटाखे फोड़ने की समय सीमा निर्धारित, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

कोरोना की वजह से पहले था साप्ताहिक रोस्टर

कोरोना की वजह से मंत्रालय और संचालनालय के कई अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हुए थे. कर्मचारी संगठनों की मांग पर सरकार ने एक तिहाई कर्मचारियों की मौजूदगी में मंत्रालय और संचालनालय स्थित कार्यालयों में काम कराने का आदेश दिया था. इसके लिए कर्मचारियों को एक हफ्ते के रोस्टर में काम करना था. मतलब एक हफ्ते लगातार काम करने के बाद अगले हफ्ते आराम का नियम था.

निजी गाड़ी से आने की सलाह

सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी कर्मचारियों-अधिकारियों को आगाह किया है. कर्मचारियों को जहां तक संभव हो सके, सार्वजनिक परिवहन की जगह निजी गाड़ियों से ही कार्यालय आने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details