रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और संचालनालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम का समय खत्म होने जा रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों- अधिकारियों की ड्यूटी के लिए नया आदेश जारी किया है. दिवाली की छुट्टी के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मंत्रालय और संचालनालय लौटना होगा.
17 नवंबर से लागू होगी नई व्यवस्था
सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के कार्य संचालन की दृष्टि से सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराते हुए काम कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. शत-प्रतिशत उपस्थिति की यह नई व्यवस्था 17 नवंबर से लागू हो जाएगी. इससे पहले 20 अक्टूबर को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ दोनों भवनों में काम करने का आदेश जारी हुआ था.
दीपावली पर पटाखे फोड़ने की समय सीमा निर्धारित, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई