रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग के सहमति के बाद 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आदेश दिए थे, जिसमें इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे.
स्कूल शिक्षा विभाग को वित्त विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान की है. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी नियुक्ति आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख होगा कि ’नियुक्ति किसी न्यायालय में लंबित और भविष्य में दायर किसी भी प्रकरण में माननीय न्यायालय की ओर से पारित आदेश के अध्याधीन होगी. नियुक्ति आदेश प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे. नियुक्ति आदेश में शिक्षकों की वरिष्ठता व्यापम जारी सूची के अनुसार रहेगी. शिक्षकों की परीक्षा अवधि तीन वर्ष की होगी.
रायपुर : 5 सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल पर जनभागीदारी शिक्षक संघ
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापम परीक्षा आयोजित