छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल - छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी

राज्य सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है. जारी आदेश के मुताबिक अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ ही अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

order for change in charge of officers in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल

By

Published : Jul 17, 2020, 8:25 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तकनीकी, शिक्षा संचालक अवनीश कुमार शरण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी और राज्य कौशल विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

छत्तीसगढ़ में फिर प्रशासनिक सर्जरी
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसी तरह कृषि और अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक नीलेश कुमार क्षीरसागर को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ प्रबंध संचालक और छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में इस प्रभार से एलेक्स पॉल मेनन को मुक्त कर दिया गया है. IAS एलेक्स पॉल मेनन को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक के प्रभार से मुक्त करते हुए स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का प्रभार सौंपा गया है. अब एलेक्स पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का काम देखेंगे.

प्रदेश में जारी प्रशासनिक फेरबदल

प्रदेश में इन दिनों बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है. धमतरी जिले की कमान संभालने के बाद SP बीपी राजभानू लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई कवायद कर रहे हैं, जिसके तहत 13 जुलाई को उन्होंने जिले में 354 पुलिसकर्मियों का तबादला किया था. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे तबादलों को लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं.

7 जिलों के SP के तबादले

बता दें कि इससे पहले 29 जून को राज्य सरकार ने 7 जिलों के SP के तबादले का आदेश जारी किया था, जिसमें रायपुर के SSP आरिफ शेख की जगह अजय यादव को रायपुर जिले की कमान सौंपी गई थी. राजधानी के तत्कालीन SSP आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू और एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें:मुंगेली में 172 आरक्षक और प्रधान आरक्षक का तबादला, आदेश जारी

कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है.

इन विभागों में हुए ट्रांसफर

  • 26 मई को राज्य में 50 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले किए गए थे.
  • 28 मई को राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया था.
  • 8 जून को रायपुर नगर निगम के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था.
  • 16 जून को कोरबा में 27 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था.
  • 23 जून को धमतरी में करीब 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था.
  • 29 जून को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 13 IPS समेत 15 अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे. इसमें 7 जिलों के एसपी भी बदले गए थे.
  • 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 ओएसडी की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे.
  • 10 जुलाई को राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 25 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details