रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तकनीकी, शिक्षा संचालक अवनीश कुमार शरण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी और राज्य कौशल विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसी तरह कृषि और अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक नीलेश कुमार क्षीरसागर को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ प्रबंध संचालक और छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में इस प्रभार से एलेक्स पॉल मेनन को मुक्त कर दिया गया है. IAS एलेक्स पॉल मेनन को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक के प्रभार से मुक्त करते हुए स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का प्रभार सौंपा गया है. अब एलेक्स पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का काम देखेंगे.
प्रदेश में जारी प्रशासनिक फेरबदल
प्रदेश में इन दिनों बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है. धमतरी जिले की कमान संभालने के बाद SP बीपी राजभानू लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई कवायद कर रहे हैं, जिसके तहत 13 जुलाई को उन्होंने जिले में 354 पुलिसकर्मियों का तबादला किया था. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे तबादलों को लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं.