रायपुर:राज्य शासन ने 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है. आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेसी को सीएम का सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं आईएएस एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है.
2003 बैच के IAS अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेसी काबिल अफसर के तौर पर जाने जाते हैं. पिछली सरकार में भी वे कई बड़े पदों में रहे हैं. वे कवर्धा, राजनांदगांव और राजधानी रायपुर जैसे हाई प्रोफाइल जगहों पर कलेक्टर भी रह चुके हैं. उन्हें सेक्रेटरी सीएम बनाया गया है. उनके पास पीडब्ल्यूडी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार भी रहेगा.
एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक साल का मैनेजमेंट कोर्स कर वापस लौटी, 1997 बैच की IAS एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी के साथ-साथ ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास होगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर आदेश जारी कर किया गया है.