रायपुर:दक्षिण पश्चिम मानसून वापसी से पहले छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहा है. हफ्तेभर से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रिमझिम और झमाझम बारिश हो रही है. सोमवार को फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है.
Heavy Rain In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Heavy Rain In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 2, 2023, 3:26 PM IST
|Updated : Oct 2, 2023, 4:04 PM IST
भारी बारिश से संभावित प्रभाव:बाढ़ और निचले इलाकों में जल जमाव हो सकता है. कृषि क्षेत्र में जल जमाव के कारण फूल पत्ती और फलों का गिरना. भारी बारिश की वजह से खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है. मुख्य रूप से जिलों के शहरी क्षेत्र में अंडर ब्रिजों का बंद होना. शहरों में जल जमाव के कारण प्रमुख सड़कों में ट्रैफिक की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है.