रायपुर:सदन में कई स्थानों पर समय पर कस्टम मिलिंग न हो पाने का मामला गूंजा. विपक्ष ने संग्रहण केंद्रों में धान के सड़ने का आरोप लगाया. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब दिया कि कस्टम मिलिंग पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि 15 साल तक आप की सरकार रही, कितना धान खराब हुआ है, आप बताएं?
धान की कस्टम मिलिंग पर सरकार को विपक्ष ने घेरा कस्टम मिलिंग पर तीखी नोकझोंक
कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. खाद्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में 4000 से ज्यादा शेड और चबूतरे बनाए गए हैं. बारिश से बचाव के लिए सरकार पूरे उपाय कर रही है. ज्यादातर स्थानों पर चबूतरे और शेड की व्यवस्था की गई है. इस बीच भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने पूछा कि प्रश्न काल में खाद्य मंत्री भाषण क्यों दे रहे हैं? भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सदन में गलत जानकारी दी जा रही है. एक ही विभाग एक ही सवाल का अलग-अलग उत्तर दिया जा रहा है.
पढ़ें-शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: सदन ने 'प्रिय नेता' मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
मानव तस्करी का मुद्दा भी गूंजा
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मानव तस्करी का मामला उठाते हुए इसके रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी मांगी. रमन सिंह ने पूछा कि इसको लेकर स्टेट कमेटी ने क्या-क्या निर्णय लिया? क्या इसके लिए किसी अधिकारी की नियुक्ति की गई? उन्होंने गृहमंत्री पर गलत जानकारी देने का आरोप भी लगाया.
जब रमन सिंह ने ताम्रध्वज साहू से पूछा सवाल
गृहमंत्री ने कहा कि इसके लिए DIG स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की गई है. रमन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में लड़कियों की तस्करी की जा रही है. उन्होंने कवर्धा की लड़की की तस्करी का मामला उठाया. गृहमंत्री ने इसकी पूरी जानकारी देने की बात कही. रमन सिंह ने डोंगरगढ़ का मामला भी उठाया. उन्होंने यह भी पूछा कि तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के क्या किया जा रहा है.
8 जिलों में कमेटी का गठन
गृहमंत्री ने डोंगरगढ़ के मामले में अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 8 जिलों में कमेटी गठित कर दी गई है. अफसरों से चर्चा कर और जिलों में भी कमेटी गठित की जाएगी.