छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हमारे तो एक ही राम, कांग्रेसी जाने उनके कितनेः धरमलाल कौशिक - भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं

भगवान राम को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे तो एक ही राम हैं, कांग्रेस के पास कितने राम हैं ये वे ही जानें.

धरमलाल कौशिक ने किया पलटवार

By

Published : Oct 4, 2019, 3:24 PM IST

रायपुरः भगवान राम को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे तो एक ही राम हैं, कांग्रेस के पास कितने राम हैं ये वे ही जानें.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान पर धरमलाल कौशिक का पलटवार

रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राम पर भाजपा का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा के राम में अंतर है, हमारे (कांग्रेस) के राम शबरी के राम, निषादराज के राम और वनवासियों के राम हैं, वहीं भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं'.

पढ़े:कांग्रेस के राम शबरी के राम, बीजपी के राम मॉब लिंचिंग के रामः रविंद्र चौबे

इस बयान के बाद कांग्रेस पर पलटवार करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे केवल एक ही राम हैं, जिन्होंने पापियों के नाथ के लिए त्रेता युग में जन्म लिया, जिनकी मां कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. कांग्रेस और चौबे जी जानें कि उनके कितने राम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details