छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपराधगढ़ बन रहा छत्तीसगढ़, पुलिस किसानों का धान पकड़ने में है व्यस्त : कौशिक - crime rising in Chhattisgarh

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं, जिन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है.

Opposition  Leader Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Dec 12, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 5:21 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कौशिक ने कहा कि प्रशासन के राजनीतिकरण के कारण अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बनता जा रहा है, आज वो बात साबित हो रही है, जो हमनें पहले कही थी. अपहरण, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं के बीच महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

प्रदेश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का हमला

पुलिस किसानों के पिछे व्यस्त
धरमलाल कौशिक ने सरकार के साथ ही पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. कौशिक ने कहा कि लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस किसानों का धान पकड़ने में व्यस्त है, जिससे किसान प्रताड़ित हो रहे हैं. छोटे धान व्यापारी भी ऐसी कार्रवाई से प्रभावित हो रहे हैं.

पढ़ें :सरकारनामा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड

अपराधों का अंबार
धरमलाल कौशिश ने प्रदेश में हुई कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र कर सरकार को घेरने की कोशिश की. कौशिक ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में छात्रावास के अंदर घुसकर घंटो रह कर अपराध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. प्रदेश में ही एक बच्ची के साथ रेप होता है और वो बिना कपड़ों के घर पहुंचती है ऐसी कई घटनाएं हुई है. सिर्फ रायपुर जिले की बात करें तो जिले में 37 हजार 954 मामले दर्ज हुए हैं. रायपुर में 354 अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं. सवाल यह है कि प्रदेश की पुलिस आखिर क्या कर रही है ? अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है ?

Last Updated : Dec 12, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details