छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का अवसर

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला है. राजधानी रायपुर में कंपनियां प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करने जा रही है.जिसके सहारे आप भी रोजगार पा सकते हैं.

educated unemployed in Raipur
नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

By

Published : Mar 25, 2023, 8:27 PM IST

रायपुर:शिक्षित बेरोजगारों के लिए रायपुर में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार केंद्र, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है. आगामी 27 मार्च को जिला रोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र कैंप लगाने जा रहा है. जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय में कैम्प आयोजित होगा.प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा.


किन कंपनियों में है वैकेंसी :कैंप में उमा देवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रेसिडेंट इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, सिलाई सेंटर जैसी कंपनियां इंटरव्यू लेगी. इन कंपनियों में मोबिलाइजर, कार ड्राइवर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर जैसे 68 पद खाली हैं.इन्हीं पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

क्या होनी चाहिए योग्यता :उम्मीदवार को 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएशन, कंप्यूटर और सिलाई में डिप्लोमा होना आवश्यक है. इन्हीं डिग्री धारकों को आवेदन करने का मौका मिलेगा. सैलरी की बात की जाए तो शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार से 15 हजार तक सैलरी मिलेगी.समय समय पर सेलेक्टेड कैंडिडेट का इंक्रीमेंट भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें -मिलिए रायपुर के द्रोणाचार्य से जो तैयार कर रहे कई एकलव्य


कैसे करें आवेदन :जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करना है उन्हें 27 मार्च को सुबह 11 बजे रायपुर रोजगार पंजीयन केंद्र में उपस्थित होना होगा. प्लेसमेंट कैंप का आयोजन के अलावा रोजगार कार्यालय में सभी छात्रों के सर्टिफिकेट और डिग्रियों को पंजीकृत भी किया जाता है. इसके अलावा नवीनीकरण का भी काम रोजगार पंजीयन दफ्तर में होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details