छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल पोस्ट को लेकर क्या है युवाओं की राय ? - कांग्रेस आईटी सेल

भारत में इन दिनों सोशल मीडिया पॉलिटिकल पार्टियों का अड्डा बन गया है. ईटीवी भारत ने सोशल मीडिया में पॉलिटिकल पोस्ट को लेकर राजधानी रायपुर के युवाओं से बातचीत की है.

politics on social media
युवाओं की राय

By

Published : Feb 10, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:11 PM IST

रायपुर: सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बनकर उभरा है, जिससे दुनिया के लोगों तक तुरंत पहुंचा जा सकता है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. समय के साथ सोशल मीडिया का ट्रेंड भी बदलता रहता है. भारत में इन दिनों सोशल मीडिया पॉलिटिकल पार्टियों का अड्डा बन गया है. ईटीवी भारत ने सोशल मीडिया में पॉलिटिकल पोस्ट को लेकर राजधानी रायपुर के युवाओं से बातचीत की है.

सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल पोस्ट को लेकर युवाओं की राय

सोशल मीडिया यूजर समीर सोनी का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो रहा है. एक पार्टी दूसरी पार्टी को नीचा दिखाने के लिए एक दूसरे को निशाना बना रही है. सोशल मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ पोस्ट की जाती है, जो बहुत बुरी चीज है. मेरा मानना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी चीजों के लिए किया जाना चाहिए.

सोशल मीडिया में कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति- विष्णु देव साय

मुस्कान हजारे का कहना है कि सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों के लोग भड़काऊ मेसेज पोस्ट करते हैं. भड़काऊ बयानों का यूथ के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. यह बंद होना चाहिए. इरफान अहमद का कहना है सोशल मीडिया लोगों की फीलिंग शेयर करने के लिए बनाया गया था. लेकिन आज सोशल मीडिया पॉलिटिकल अड्डा बन गया है.

'पॉजिटिव सोच रख कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल'

अंकित अग्रवाल का कहना है सोशल मीडिया में अब ज्यादा ही पॉलिटिकल पोस्ट नजर आते हैं. इनका एजेंडा होता है लोगों में वहम पैदा करना और उन्हें भड़काना. सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का अच्छा माध्यम है. लोग एक-दूसरे से खुशियां बांटे और हेल्दी पोस्ट किया जाए तो ज्यादा बेहतर है. ईशा गुप्ता का कहना है सभी लोगों के अपने-अपने विचार हैं. सभी के अपने-अपने कंटेंट होते हैं. जिसे जो कंटेंट पसंद आ रहा है, उसी में बने रहिए. पॉजिटिव सोच रखकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाए.

कांग्रेस ने शुरू किया पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल प्रभावी

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अलग-अलग राजनीतिक दलों के आईटी सेल काम कर रहे हैं. राजनीतिक दल एक दूसरे पर कमेंट और टीका टिप्पणी करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के आम यूजर इन कंटेंट से परेशान होते हैं.

कांग्रेस का सोशल मीडिया वॉरियर कैंपेन

हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया वॉरियर और ज्वाइन कांग्रेस नाम का कैंपेन चलाया है. पहले चरण में देशभर में 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. कांग्रेस का कहना है कि सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे फेक न्यूज और भ्रम फैलाने वाले पोस्ट के खिलाफ आम जनता की सहभागिता से इस मुहिम को चलाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में इनके इतने फॉलोवर-

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फेसबुक पेज में 3 लाख 71 हजार 821 लाइक है.
  • पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के फेसबुक पेज में 34 लाख 37 हजार 525 लाइक है.
  • जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के फेसबुक पेज में 2 लाख 11 हजार 111 लाइक है.
  • ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 450 हजार फॉलोअर है.
  • ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 2.3 मिलियन फॉलोअर है.
  • ट्विटर पर जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के 32.4 हजार फॉलोअर है.
  • ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के 86.4 हजार फॉलोअर है.
  • ट्विटर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 165 हजार फॉलोअर है.
Last Updated : Feb 10, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details