रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में शराब पर घमासान मचा हुआ है. शराबबंदी को लेकर राजनीति तो चल ही रही थी कि इसी बीच 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का मामला भी उफान पर है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के शराब प्रेमियों की राय जानने की कोशिश की.
दुकान बंद होगी तभी छोड़ेंगे शराब:ईटीवी से बातचीत के दौरान एक शराब प्रेमी ने कहा कि " प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए. यदि शराब की दुकानें बंद हो जाएगी तो हम खुद ब खुद शराब छोड़ देंगे. दुकान ही नहीं रहेगी तो हम शराब पिएंगे कहां से? इसलिए पहले दुकान बंद होनी चाहिए.
अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय:रायपुर की दुकानों में शराब खरीदने आए लोगों में कुछ तो शराब बंदी का विरोध करते नजर आए तो किसी ने शराब बंद न करने की बात कही. सभी के राय अलग दिखे. इस बीच कई लोगों में आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा महुआ शराब पीने की सलाह पर भी चुटकी ली. शराब प्रेमियों ने कहा कि" आबकारी मंत्री ने कहा है महुआ शराब पीने को. हम तो महुआ वाला शराब पिएंगे."
यह भी पढ़ें:
Janjgir Champa News: शराबबंदी को लेकर महिला मोर्चा का हल्लाबोल