छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: रेलवे लाइन पर काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित - rajnandgao railway

राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है. जिसके चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. देखिए लिस्ट.

railway station
रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 4, 2021, 2:01 PM IST

रायपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव आता है. कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन यार्ड को तीसरी रेलवे से जोड़ने का कार्य 7 जनवरी 2021 से 9 जनवरी 2021 तक किया जाना है. इस कारण से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द-

  • 6 और 8 जनवरी 2021 को कोरबा से चलने वाली 08237 कोरबा अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 8 और 10 जनवरी 2021 को अमृतसर से चलने वाली 08238 अमृतसर बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 5, 6, 7, 9 जनवरी 2021 को विशाखापट्टनम से चलने वाली 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 7, 8, 9 और 11 जनवरी 2021 को निजामुद्दीन से चलने वाली 02888 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 7 और 8 जनवरी 2021 को रायगढ़ एवं गोंदिया से चलने वाली 02069/02070 रायगढ़ गोंदिया रायगढ़ स्पेशल ट्रेन दुर्ग एव गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
  • 4 और 5 जनवरी 2021 को मुंबई से चलने वाली और 5, 6, 7 जनवरी 2021 को शालीमार से चलने वाली 00113/00114 मुंबई शालीमार मुंबई कोविड-19 स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 5 जनवरी को इतवारी और 6 जनवरी को खड़गपुर से चलने वाली 00881/00882 इतवारी खड़गपुर इतवारी कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 5 जनवरी को पोरबंदर से और 7 जनवरी को शालीमार से चलने वाली 00913/00914 पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर कोविड-19 स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details