रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लापता बच्चों की खोजबीन के लिए प्रदेश में 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाया जा रहा है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को इस संबंध में व्यापक अभियान चलाने के आदेश जारी किये थे. जिसके बाद प्रदेश व्यापी अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया गया. जिसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य भर से कुल 559 लापता बच्चों को बरामद किया गया है
कुल 559 लापता बच्चे बरामद: इस अभियान के संबंध में मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत राज्य भर से कुल 559 लापता बच्चों को बरामद किया जाने की जानकारी दी गई है. जिनमें 72 लड़के और 487 लड़कियां शामिल हैं. इस अभियान के तहत जांजगीर-चांपा से 76, रायपुर से 56, बिलासपुर से 52 और बिलासपुर से 52 बच्चे शामिल हैं. शेष बच्चों को अन्य जिलों से बरामद किया गया है. बरामद लड़के और लड़कियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.