छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Operation Muskaan: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली बड़ी सफलता, 559 लापता बच्चे बरामद - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Operation Muskaan छत्तीसगढ़ में लापता बच्चों की खोजबीन के लिए 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाया जा रहा है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि "पुलिस ने लापता बच्चों और उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफलता हासिल की." पुलिस ने राज्य भर से कुल 559 लापता बच्चों को बरामद किया गया.

Operation Muskaan in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मुस्कान

By

Published : Jul 5, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 9:52 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लापता बच्चों की खोजबीन के लिए प्रदेश में 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाया जा रहा है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को इस संबंध में व्यापक अभियान चलाने के आदेश जारी किये थे. जिसके बाद प्रदेश व्यापी अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया गया. जिसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य भर से कुल 559 लापता बच्चों को बरामद किया गया है

कुल 559 लापता बच्चे बरामद: इस अभियान के संबंध में मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत राज्य भर से कुल 559 लापता बच्चों को बरामद किया जाने की जानकारी दी गई है. जिनमें 72 लड़के और 487 लड़कियां शामिल हैं. इस अभियान के तहत जांजगीर-चांपा से 76, रायपुर से 56, बिलासपुर से 52 और बिलासपुर से 52 बच्चे शामिल हैं. शेष बच्चों को अन्य जिलों से बरामद किया गया है. बरामद लड़के और लड़कियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.

Operation Muskaan In Chhattisgarh: गुम हुए बच्चों को मिली दोबारा जिंदगी
Operation Muskaan in Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 33 बच्चे बरामद
दुर्ग में अपहृत नाबालिग को पुलिस ने महज दो घंटे में छुड़ाया

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने दिया था आदेश: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी एससी द्विवेदी के मार्गदर्शन में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु प्रदेश व्यापी अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ 01 जून से 30 जून 2023 तक चलाया गया. ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी संचालन के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए. इस अभियान को सफल बनाने में जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं जिलों में नामांकित नोडल अधिकारियों ने अपना योगदान दिया.

कई राज्यों में जाकर बच्चों को किया बरामद: यह अभियान छत्तीसगढ़ के भीतर और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में चलाया गया. इस दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया.

(एएनआई)

Last Updated : Jul 5, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details