छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Operation Lotus in Chhattisgarh : बीजेपी को संदेश देने के लिए धरमजीत का निष्कासन, अमित जोगी का बयान - Amit Jogi says conspiracy to damage JCCJ

Operation Lotus in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस को लेकर जेसीसीजे सुप्रीमो रेणु जोगी के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीजेपी पर हमला बोला है. अमित जोगी के मुताबिक धर्मजीत का निष्कासन दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं तक संदेश पहुंचाना था.

बीजेपी को संदेश देने के लिए धरमजीत का निष्कासन, अमित जोगी का बयान
बीजेपी को संदेश देने के लिए धरमजीत का निष्कासन, अमित जोगी का बयान

By

Published : Sep 20, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:22 PM IST

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जेसीसीजे सुप्रीमो रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (amit Jogi in Raipur ) ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे भारतीय जनता पार्टी के ऑपरेशन लोटस का खुलासा (Operation Lotus in Chhattisgarh ) किया.जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा " भारतीय जनता पार्टी अन्य जोगी कांग्रेस में भी ऑपरेशन लोटस चला रही थी.बीजेपी का ऑपरेशन लोटस सक्सेस होता तो जेसीसीजे खत्म हो जाती. बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ, बिहार में जनता दल यूनाइटेड के साथ ऑपरेशन लोटस चलाया (Dharamjit expulsion for gave message to BJP) है.''

Operation Lotus in Chhattisgarh : बीजेपी को संदेश देने के लिए धरमजीत का निष्कासन

जेपी नड्डा के बयान का मतलब :अमित जोगी ने कहा कि ''31 जुलाई 2022 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में बयान दिया था कि" ऐसा लगता है देश में सभी क्षेत्रीय दल खत्म हो जाएंगे और रहेगी तो केवल भाजपा." यह बयान क्या संदेश देता है. हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. क्या बीजेपी किसी भी पार्टी को रहने भी देना नहीं चाहती. जोगी कांग्रेस को लेकर पूरी पटकथा लिख गई थी और जब हम लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया कि विधायक धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा ने मिलने का समय मांगा है. इन्होंने किसलिए समय मांगा था. यह बात हमारी जानकारी में नहीं थी. मेरे पिता का स्वर्गवास हो गया.''

क्यों की धर्मजीत पर कार्रवाई : अमित जोगी ने कहा कि '' विधायक देवव्रत सिंह नहीं रहे. उस स्थिति का फायदा उठाते हुए धर्मजीत सिह और प्रमोद शर्मा दो तिहाई बन जाते हैं. पार्टी का चिन्ह भी उनके पास, पार्टी नाम ही उनके पास चले (Amit Jogi says conspiracy to damage JCCJ ) जाता. मेरे पिताजी जिनके खून पसीने से बनाई गई यह पार्टी है. क्या हम उसे ऐसे ही खत्म होने देते. धर्मजीत सिंह पीठ के पीछे लगातार भाजपा के संपर्क में हैं. यह सारी चीजें खुल्लम खुल्ला कर रहे हैं. उनका बीजेपी प्रेम भी दिखाई देता है. एक सीमा तक हम उनका साथ दे सकते है. लेकिन जब पार्टी के अस्तित्व की बात आएगी, अजीत जोगी के अस्तित्व की बात आएगी, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की बात आएगी तो चाहे कोई कितना भी बड़ा हो उसके विरुद्ध पार्टी कार्रवाई करेगी.''

बीजेपी ने 8 राज्यों में सरकार को गिराया : अमित जोगी ने कहा कि''बीजेपी के द्वारा हर जगह क्षेत्रीयता को खत्म किया जा रहा है, जहां विरोध की आवाज उठती है उसे कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. और ऐसा छत्तीसगढ़ में भी हुआ है. ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र और दिल्ली तक सीमित नहीं रहा. 8 राज्यों में चुनी गई सरकार को गिराया गया है, छत्तीसगढ़ में भी यही साजिश रची जा रही थी. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इसमें हमारे चाचा धर्मजीत सिंह क्या समझ के उनके साथ हो गए. उनके साथ हमने अपनी बात रखी है. हमारी बात धर्मजीत सिंह या प्रमोद शर्मा के स्तर पर नहीं है. हमारी बात आईडियोलॉजिकल है. छत्तीसगढ़ में 72 सालों के बाद ले देकर एक क्षेत्रीय दल तैयार हुआ. कई लोगों ने प्रयास किया. जिनमें विद्याचरण शुक्ल, ताराचंद साहू, खूबचंद बघेल जैसे कई नेताओं ने कोशिश की. लेकिन सफलता अजीत जोगी को मिली. यह सफलता हमारी निजी या पार्टी की सफलता नहीं है. यह हमारे प्रदेश वासियों की अस्मिता और क्षेत्रीयता की भावना उसकी सफलता है. उसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं कर रही है. क्योंकि भाजपा को लगता है कि कहीं भी क्षेत्रीय दल ना हो. ऑपरेशन लोटस जो छत्तीसगढ़ में चल रहा था उसको एक्सपोज करने के लिए, धर्मजीत सिंह का पार्टी से निष्कासन हुआ है.''

विधायकी बचाने के लिए खेल : धर्मजीत सिंह 3 दिन दिल्ली में एक नेता से दूसरे नेता के पास भटक रहे थे. उसी दौरान मेरी माता दिल्ली के ही अस्पताल में एडमिट थी. मानवता के नाते कम से कम वहां आ जाते. अगर उन्हें मुझ से नाराजगी है. मेरा फोन नहीं तो कम से कम मेरी माता का फोन उठा लेते. यह बातें खुद ब खुद ही स्पष्ट हो जाएगी. कल आधी चीजें स्पष्ट हो गई है कि दो तिहाई इनके पास था. इन्हें बीजेपी में शामिल होना था. तो इनके पास दो विकल्प थे.यह पार्टी से इस्तीफा देते और विधानसभा से इस्तीफा देते, फिर भाजपा में शामिल होते हैं . एकमात्र विकल्प जो इनके सामने था कि खुद की विधायकी बची रहे और ये भाजपा में भी चले जाए. ऐसा तब होता जब वे एकनाथ शिंदे की तरह खुद को अधिकृत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायक दल का नेता घोषित करा देते. अपनी पार्टी मर्जर बीजेपी के साथ करते. ऐसी स्थिति में यह बीजेपी में भी जा सकते थे और विधायकी भी बचा सकते थे."


पार्टी में आना जाना लगा रहता है :कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर अमित जोगी ने कहा कि" पार्टी में आना जाना लगा रहता है. देखिए पार्टी में अब कितने लोग आएंगे और कितने लोग जाएंगे. आज हमारा स्पष्ट संदेश भाजपा को है, दोबारा छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस कम से कम जनता कांग्रेस में तो नहीं चलेगा, हमने यह सिद्ध कर दिया है, पर हमें एक संदेश भी देना था और वह संदेश हमें बीजेपी को दे रहा था. जो दिल्ली में बैठे हैं बीजेपी के लोग, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे भले ही संख्या में कम हो लेकिन दम पूरा है. कांग्रेस में ईडी और सीबीआई का डर दिखा सकते हैं. अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी केंद्र सरकार को बोलना कम कर दिया है.

अमित जोगी ने कहा कि वर्तमान में अभी ऑपरेशन लोटस है तो एक समय था. हमारे ऊपर ऑपरेशन पंजा भी चला, हमारी पार्टी 4 साल तक ऑपरेशन पंजा झेलती रही और पाँचवें साल ऑपरेशन लोटस भी चालू हो गया है.हम दोनों ऑपरेशनो का विरोध करेंगे. हम ऑपरेशन लोटस का भी विरोध करेंगे और ऑपरेशन पंजा का भी विरोध करेंगे, छत्तीसगढ़ की जनता अभी दोनों दलों का ऑपरेशन करेगी.

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details