छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Operation गजराज: छत्तीसगढ़ में क्यों इतना उत्पात मचाते हैं हाथी, कितना किया नुकसान - हाथियों का हमला

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के बाद अगर सबसे बड़ी कोई समस्या है तो वो हैं हाथी. ETV भारत की खास पेशकश ऑपरेशन गजराज में हम न सिर्फ छत्तीसगढ़ में हाथी और इंसान के बीच टकराव की वजह बताएंगे, साथ ही एक्सपर्ट से इस समस्या के समाधान के बारे में सलाह भी लेंगे.

Operation Gajraj
ऑपरेशन गजराज

By

Published : Feb 19, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:16 PM IST

रायपुर: 42 फीसदी वन क्षेत्र वाले छत्तीसगढ़ में हाथी और इंसान के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के करीब 17 जिले हाथियों के उत्पात से पीड़ित हैं. साल 2004 से 2014 के बीच हाथियों के हमले में 200 लोगों की जान गई, तो वहीं इस दौरान 33 हजार हैक्टेयर फसल को हाथियों ने तबाह कर दिया.

ऑपरेशन गजराज

ऐसा नहीं है कि इस संघर्ष में सिर्फ इंसानों की मौत हुई है, हाथियों को भी इस लड़ाई में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक हर साल सूबे में औसतन 14 हाथियों की मौत होती है, वहीं करीब 64 लोगों को हाथियों के हमले में जान गंवानी पड़ी है.

हाथियों के विचरण का कॉरिडोर है छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की सीमा देश के छह राज्यों से लगती है, जिसमें मध्यप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र शामिल है. ओडीशा और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे होने की वजह से छत्तीसगढ़ हाथियों के विचरण के लिए एक को-ऑरिडोर के तौर पर जाना जाता है और हाथी विचरण के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं.

जंगल की कटाई टकराव की अहम वजह

आबादी बढ़ने की वजह से जहां एक ओर अंधाधुंध तरीके से वनों की कटाई हो रही है, वहीं लोग जंगलों के आस-पास घर बना रहे हैं और शायद हाथी और इंसान के बीच हो रहे इस टकराव की यही अहम वजह भी है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details