छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन अभियान' जारी - ऑपरेशन क्लीन अभियान का असर

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत रायपुर पुलिस जेब में चाकू, गांजा और नशीली टेबलेट लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

Operation clean Campaign of Raipur police continues against criminals
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 29, 2020, 9:06 PM IST

रायपुर : शहर के गली मोहल्ले और जेब में चाकू, गांजा और नशीली टेबलेट लेकर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया है. पुलिस ने शहरी इलाकों को छोड़कर आउटर पर नजर रखने के लिए बाइक से पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही गली-मोहल्ले के तालाब व सुनसान इलाकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

ऑपरेशन क्लीन अभियान
पुलिस की टीम अपराध पर लगाम लगाने के लिए शहर के आउटर और सुनसान एरिया में बाइक से पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है. एडिशनल एसपी रायपुर लखन पटले ने सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को गली मोहल्ले के तालाब व सुनसान इलाकों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. एडिशनल एसपी लखन पटले खुद सड़क पर उतरकर पुलिस टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें :बीजापुर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

100 से अधिक नशेड़ियों पर कार्रवाई

शहर के आउटर में शराब प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है. अक्सर शराबी नशे में हुड़दंग मचाते हैं और जब कोई वहां से गुजरता है तो उसके साथ गाली-गलौज भी करते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो चाकूबाजी जैसी घटना भी सामने आ चुकी है. इसे रोकने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार की है और शहर के हर गली मोहल्ले व चौक-चौराहों की निगरानी रखने के निर्देश दिए है. पुलिस ने 2 दिन से चल रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान में 100 से अधिक नशेड़ियों को पकड़ा है. उनके पास से चाकू, गांजा और नशीले टेबलेट समेत अन्य सामान जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details