रायपुर : शहर के गली मोहल्ले और जेब में चाकू, गांजा और नशीली टेबलेट लेकर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया है. पुलिस ने शहरी इलाकों को छोड़कर आउटर पर नजर रखने के लिए बाइक से पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही गली-मोहल्ले के तालाब व सुनसान इलाकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
रायपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन अभियान' जारी - ऑपरेशन क्लीन अभियान का असर
ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत रायपुर पुलिस जेब में चाकू, गांजा और नशीली टेबलेट लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें :बीजापुर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत
100 से अधिक नशेड़ियों पर कार्रवाई
शहर के आउटर में शराब प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है. अक्सर शराबी नशे में हुड़दंग मचाते हैं और जब कोई वहां से गुजरता है तो उसके साथ गाली-गलौज भी करते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो चाकूबाजी जैसी घटना भी सामने आ चुकी है. इसे रोकने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार की है और शहर के हर गली मोहल्ले व चौक-चौराहों की निगरानी रखने के निर्देश दिए है. पुलिस ने 2 दिन से चल रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान में 100 से अधिक नशेड़ियों को पकड़ा है. उनके पास से चाकू, गांजा और नशीले टेबलेट समेत अन्य सामान जब्त किए हैं.