छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेन छुटने के डर से घबराए नहीं, रहें बिंदास, रायपुर रेलवे स्टेशन को मिली अब ये सौगात - raipur railway station

रायपुर : आप को राजधानी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए अब घबराने की जरूरत नहीं है. ट्रेन के लिए लगातार इधर-उधर देखने की भी जरूरत नहीं है. सुकून से आराम करते हुए ट्रेन पकड़ सकते हैं, वो भी बिना घबराहट. इसलिए ट्रेन छुटने के डर से घबराए नहीं, बिंदास होकर अपनी रेलगाड़ी का इंतजार कर सकते हैं.

ओपन वेटिंग हॉल

By

Published : Mar 3, 2019, 3:13 PM IST

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ओपन वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है. इस वेटिंग हॉल में 18 कुर्सी लगाई गई हैं. वेटिंग हाल में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करने पर ट्रेन छूटने का डर लगा रहता है. यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो सभी प्लेटफार्म पर ओपन वेटिंग हॉल बनाया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन में 4 वेटिंग हॉल हैं. जिसमें दो एसी और दो नॉन एसी हैं. चारों वेटिंग हॉल मिलाकर 1200 से अधिक यात्री एक साथ रुक सकते हैं. स्टेशन से एक दिन में करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं.
रायपुर के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री यहां ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. ट्रेन लेट होने पर उन्हें घंटों स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details