रायपुर:रेलवे छत्तीसगढ़ की लोक कला को प्लेटफार्म देने के लिए प्रयास कर रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर एक गिफ्ट शॉप लगाया गया है. जिसमें हाथों से बनाई हुई मूर्तियां, फ्लावर, गिफ्ट रखे गए हैं. न्यू इनोवेटिव आइडिया के तौर पर रेलवे ने लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया है.
रेलवे स्टेशन पर लगे इस दुकान में लोकल स्तर पर तैयार किए गए बुके, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स हैंडीक्राफ्ट, वुड आर्ट, टेराकोटा आइटम्स, मिट्टी के जरिए हाथों से बनाए हुए प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है. शॉप के जरिये लोकल प्रोडक्ट और लोकल कारीगरों को अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें:महज 5 सौ रुपये में खरीद ली बुजुर्ग आदिवासी की साढ़े 3 एकड़ जमीन
यात्री को छत्तीसगढ़ के लोकल प्रोडक्ट को जान सकेंगे
स्टेशन में लगाए गए शॉप में लोकल स्तर पर बनाए प्रोडक्ट को दर्शाया और बेचा जाएगा. इससे लोकल में बनने वाले प्रोडक्ट को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से यात्रा कर रायपुर पहुंचने वाले यात्री भी छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट को जान सकेंगे. छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा.