छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर एम्स में आज से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं - एम्स की वेबसाइट

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में ओपीडी सेवाएं (OPD Services in Raipur AIIMS) 7 जून यानी आज से शुरू होंगी. लेकिन इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for OPD) करना होगा. इस दौरान रोगियों और उनके परिजनों को कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना आवश्यक होगा.

OPD Services in Raipur AIIMS
रायपुर एम्स

By

Published : Jun 5, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:25 AM IST

रायपुर:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में ओपीडी सेवाएं (OPD Services in Raipur AIIMS) आज यानी 7 जून से शुरू होंगी. ओपीडी सेवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for OPD) करना होगा. रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ब्रॉड स्पेशियलिटी विभागों में अधिकतम 50 और सुपर स्पेशियलिटी विभाग में अधिकतम 20 रोगियों को डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. इस दौरान रोगियों और उनके परिजनों को कोविड-19 गाइडलाइंस का भी पालन करना आवश्यक होगा.

7 जून से एम्स (AIIMS) में ओपीडी सेवा के तहत ये प्रावधान होंगे.

  • ब्रॉड स्पेशियलिटी विभागों में अधिकतम 50 और सुपर स्पेशियलिटी विभाग (super specialty department) में अधिकतम 20 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा
  • ओपीडी (OPD) के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा, टेलीमेडिसिन सेवाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी
  • स्पेशल ब्रेस्ट क्लीनिक भी प्रत्येक बुधवार को संचालित होगा, एक सप्ताह के बाद पुनः समीक्षा होगी.

कोरोना की तीसरी लहर : बच्चों के लिए क्या खास तैयारी कर रहा है छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग ?

पहले चरण में सीमित पेशेंट को देखा जाएगा

एम्स डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर (AIIMS Director Dr. Nitin M. Nagarkar) ने बताया कि पहले चरण में रोगियों की सीमित संख्या को ओपीडी सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इसमें ब्रॉड स्पेशियलिटी में रोगियों की अधिकतम संख्या 50 होगी जिसमें 30 नियमित और 20 नए रोगी शामिल होंगे. इस प्रकार सुपर स्पेशियलिटी में रोगियों की अधिकतम संख्या 20 होगी. जिसमें 10 नियमित और 10 नए रोगी शामिल होंगे. ओपीडी के लिए आने वाले रोगियों को https://ors.gov.in/index.html के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करना होता है. इसका लिंक एम्स की वेबसाइट (Raipur AIIMS Website) पर भी उपलब्ध है. प्रत्येक रोगी के साथ सिर्फ एक परिजन को आने की अनुमति होगी. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

17 अप्रैल तक स्थगित की गई थी सेवाएं

स्पेशल ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक का प्रत्येक बुधवार को दोपहर दो से 4 बजे के बीच डी ब्लॉक स्थित सर्जरी विभाग में डॉ. राधाकृष्ण रामचंदानी के निर्देशन में संचालन किया जाएगा. एक सप्ताह के समीक्षा के बाद ओपीडी (OPD) सेवाओं के बारे में फिर फैसला लिया जाएगा. इस दौरान टेलीमेडिसिन की सुविधा (telemedicine facility) पहले की तरह जारी रहेगी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के बाद रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स ने ओपीडी की नियमित सेवाओं को 17 अप्रैल से स्थगित कर दिया था.

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details