छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्टूडेंट्ड को टिप्स: एग्जाम को जिंदगी से बड़ा नहीं मानें, सहज रहें और अपना बेस्ट दें: ओपी चौधरी

By

Published : Dec 17, 2020, 5:45 PM IST

राज्य सिविल सेवा की परीक्षा कोरोना काल में आयोजित होने वाली है. इस दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है. 14 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की प्री की लिखित परीक्षा होने वाली है. इसके लिए राजधानी रायपुर के कलेक्टर रहे वर्तमान भाजपा नेता ओपी चौधरी ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए.

op-chaudhary-gave-tips-to-students-preparing-for-civil-services-examination-in-raigarh
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने दिए टिप्स

रायगढ़: 14 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की प्री की लिखित परीक्षा होने वाली है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के पहले आईएएस और राजधानी रायपुर जैसे जिले के कलेक्टर रहे वर्तमान भाजपा नेता ओपी चौधरी ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए. ओपी चौधरी ने कहा है कि बच्चे मानसिक दबाव में पढ़ाई ना करें. इससे छोटी-छोटी गलतियां बड़ा रूप ले लेती है. जो प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते, उनके लिए जीवन में दूसरे मौके मिलते हैं. हताश नहीं होना चाहिए.

पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने दिए टिप्स

पढ़ें: कटघोरा पहुंचे बीजेपी नेता ओपी चौधरी, भूपेश सरकार को जमकर कोसा

परीक्षा से पहले मानसिक दबाव ना रखें

रायगढ़ के खरसिया बायंग गांव से ओमप्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ का पहला IAS बनने का गौरव हासिल किया. वे रायपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं. फिलहाल नौकरी छोड़कर साल 2018 के विधानसभा चुनाव से अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. लाखों युवा अब भी सोशल मीडिया या प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से उनसे मॉटिवेट होते रहते हैं.

पढ़ें: रायगढ़: ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया धर्मांतरण को सरंक्षण देने का आरोप

मानसिक दबाव के कारण बढ़ता है ह्यूमन एरर

चौधरी का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ह्यूमन एरर मानसिक दबाव के कारण बढ़ जाता है. कुछ छोटे से सवाल भी ट्रिकी लगते हैं. अगर शांत मन से सवालों को बार-बार पढ़ा जाए तो वह बेहद ही सरल साबित होते हैं.

'स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी जरूरी'

कुछ प्रश्नों के उत्तर बेहद आसान लगते हैं, लेकिन वे ट्रिकी होते हैं. इसको भी शांत मन से सुलझाया जा सकता है. इसलिए कभी भी परीक्षा का मानसिक दबाव न लें. वर्तमान में जो बच्चे सिविल सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको अपने स्वास्थ्य के लिए भी समय देना जरूरी है. परीक्षा केंद्र में बेहतर व्यवस्था और अपनी पूरी तैयारी करके जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details