रायगढ़: 14 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की प्री की लिखित परीक्षा होने वाली है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के पहले आईएएस और राजधानी रायपुर जैसे जिले के कलेक्टर रहे वर्तमान भाजपा नेता ओपी चौधरी ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए. ओपी चौधरी ने कहा है कि बच्चे मानसिक दबाव में पढ़ाई ना करें. इससे छोटी-छोटी गलतियां बड़ा रूप ले लेती है. जो प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते, उनके लिए जीवन में दूसरे मौके मिलते हैं. हताश नहीं होना चाहिए.
पढ़ें: कटघोरा पहुंचे बीजेपी नेता ओपी चौधरी, भूपेश सरकार को जमकर कोसा
परीक्षा से पहले मानसिक दबाव ना रखें
रायगढ़ के खरसिया बायंग गांव से ओमप्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ का पहला IAS बनने का गौरव हासिल किया. वे रायपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं. फिलहाल नौकरी छोड़कर साल 2018 के विधानसभा चुनाव से अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. लाखों युवा अब भी सोशल मीडिया या प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से उनसे मॉटिवेट होते रहते हैं.