बालोद: तांदुला जलाशय (Tandula Reservoir) इन दिनों पानी की कमी से जूझ रहा है. इस जलाशय में महज 9 प्रतिशत ही पानी बचा है. जिसे पेयजल के लिए सुरक्षित रखा गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Women and Child Development Minister Anila Bhediya) ने भी तांदुला जलाशय को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तांदुला जलाशय, बालोद जिले की खुशहाली का प्रतीक है. हम सबको उम्मीद है कि जल्द ही बारिश होगी और तांदुला भरेगा. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशहाली आएगी.
तांदुला जलाशय (Tandula Reservoir) के मुख्य गेट में दरार आने के बाद जलाशय के मुख्य गेट का सुधार करना बेहद आवश्यक था. जिसके कारण जलाशय से पानी निकाला गया. जलाशय में अब 9% ही पानी बचा है. जलाशय के गेट की मरम्मत पूरी हो चुकी है. अब केवल बारिश की उम्मीद बची है, ताकि समय रहते जलाशय में पानी भर सके, जिससे पेयजल के साथ साथ सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके.
109 सालों का स्वर्णिम इतिहास, जलाशय गेट की कारीगरी बनी उत्सुकता का विषय