छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में सिर्फ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी ऑफलाइन

छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी. उच्च शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.

college exams in Chhattisgarh
अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी ऑफलाइन

By

Published : Apr 21, 2021, 5:56 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रदेश के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. अन्य सेमेस्टर के परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा विश्वविद्यालय अपनी सुविधानुसार ले सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया है.

आदेश में लिखा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021 को स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष/ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने की अनुमति प्रदान करता है. प्रैक्टिकल परीक्षा सुविधा अनुसार ली जा सकती है. अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी.

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

विद्यार्थियों का संशय हुआ दूर

बता दें कि अभी तक विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को यह परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कि उनकी परीक्षा होगी या नहीं या किस माध्यम से उनकी परीक्षा ली जाएगी. आखिरकार उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके बाद विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details