रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रदेश के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. अन्य सेमेस्टर के परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा विश्वविद्यालय अपनी सुविधानुसार ले सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया है.
आदेश में लिखा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021 को स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष/ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने की अनुमति प्रदान करता है. प्रैक्टिकल परीक्षा सुविधा अनुसार ली जा सकती है. अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी.