रायपुर : विश्वविद्यालय और कॉलेज की परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि अब फाइनल ईयर के छात्रों को ही परीक्षा देनी होगी. वहीं फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्रों के नतीजे तीन कैटेगरी में असेसमेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा को लेकर गठित किए गए कुलपतियों की कमेटी के सुझाव के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं लॉकडाउन के बाद रखी जाएंगी. वहीं फर्स्ट और सेकेंड ईयर के लिए जितनी परीक्षा हो गई है, उसका मूल्यांकन किया जाएगा. साथ ही बचे पेपर के लिए तीन केटेगरी बनाई गई है. पिछली परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या असाईनमेंट वर्क, इसी आधार पर नतीजे जारी होंगे.