छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी और अंतिम संस्कार में अब शामिल हो सकेंगे केवल 10 लोग - changes in corona guidelines

लॉकडाउन की गाइडलाइन में संशोधन करते हुए अब शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में 50 लोगों की जगह केवल 10 लोग ही शामिल हो पाएंगे.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 9, 2021, 1:08 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जारी नियमों में आंशिक संशोधन किया गया है. शादी और अन्य प्रयोजन में पहले अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी, जिसमें अब संशोधन कर दिया गया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 10 कर दी गई है. इसी तरह अंतिम संस्कार, दशगात्र, मृत्यु संबंधी कार्यकम में भी शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 10 निर्धारित की गई है.

जिला प्रशासन आदेश

यात्रा टिकट को माना जाएगा ई-पास

कलेक्टर एस भारतीदासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान रेल, बस और हवाई यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी. यात्रियों को निवास से स्टेशन और स्टेशन से निवास तक आने-जाने के लिए उनके पास उपलब्ध यात्रा का टिकट ही उनका ई-पास माना जाएगा.

प्रदेश में कोरोना बेकाबू

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौत हुई है. यह अब तक का मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. गुरुवार को एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या ने दस हजार का आंकड़ा पार किया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 125 हो गई है.

राजधानी में लॉकडाउन

रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. लॉकडाउन का ऐलान होते ही फल मार्केट में फलों के दाम में भी 30 से 40% बढ़ गए हैं. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नवरात्रि का पर्व भी मनाया जाएगा. ऐसे में उपवास पर रहने वाले भक्तों को फलों की आपूर्ति कहां से होगी, इस पर भी संशय बना हुआ है.

रायपुर में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के साथ मार्केट में बढ़े फल के दाम

8 अप्रैल के कोरोना के आंकड़े

नए एक्टिव केस 10652
कुल एक्टिव केस 68125
अबतक कुल पॉजिटिव 407231
गुरुवार को मौत 72
अबतक कुल मौत 4653

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 17079
दुर्ग 16995
राजनांदगांव 6452
बिलासपुर 3405
महासमुंद 2867

ABOUT THE AUTHOR

...view details