छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में फल और सब्जियों की ऑनलाइन खरीदी शुरू, 'CG हाट' से ले सकते हैं लाभ - रायपुर सीजीहाट

छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल 'सीजीहाट' की शुरुआत की है. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जी प्राप्त कर सकता है. सुकमा शहर में कुल 13 विक्रेता पंजीकृत है. इसके अलावा जो भी व्यापारी और व्यक्ति फल,सब्जी वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑनलाइन अपना पंजीयन कर सकते हैं.

raipur online vegetable
फल और सब्जियों की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू

By

Published : Apr 23, 2020, 1:06 AM IST

रायपुर:लॉकडाउन के दौरान लोगों को दैनिक उपयोग के लिए सब्जी और फल आसानी से मिल सकें. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल 'सीजीहाट' की शुरुआत की है. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जी प्राप्त कर सकता है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को घर में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यह एक अभिनव प्रयास है.

इसकी शुरूआत जिला प्रशासन सुकमा ने कर दी है. इस ऑनलाइन पोर्टल का लिंक http://cghaat.in/ है. इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

उपयोगी सिद्ध होगा पोर्टल

वर्तमान में इस पोर्टल के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा सुकमा शहर में शुरू कर दी गयी है. जो वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं. वे इस पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं लॉकडाउन की इस अवधि में यह ऑनलाइन सेवा लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है.

सुकमा में पोर्टल की शुरुआत

सुकमा में पोर्टल की शुरुआत करते हुए संदीप नाम के व्यक्ति ने पहले ग्राहक के रूप में पंजियन किया. पोर्टल में उपलब्ध विक्रेता मोहम्मद आसिफ से ग्राहक ने 1 किलो टमाटर, 1 किलो बैगन, आधा किलो भिन्डी, आधा किलो फूलगोभी, आधा किलो पत्तागोभी, आधा किलो बरबट्टी और आधा किलो लौकी ऑर्डर किया. ऑर्डर करते ही विक्रेता को उनका SMS प्राप्त हुआ, जिसमें उनके ऑर्डर की जानकारी उपलब्ध थी. वहीं विक्रेता ने खरीददार के घर में ऑर्डर पहुंचाकर उनसे पहले से निर्धारित कीमत लिया. इस तरह से लोग इस पोर्टल का लाभ ले सकते हैं.

सब्जी विक्रेता कर सकते हैं पंजीयन

सुकमा शहर में कुल 13 विक्रेता पंजीकृत हैं. इसके अलावा जो भी व्यापारी और व्यक्ति फल,सब्जी वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑनलाइन अपना पंजीयन कर सकते हैं. इसके बाद वह इस पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर प्राप्त करना और घर पहुंच सेवा देना प्रारंभ कर सकते हैं. फल-सब्जी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पसंद के वेंडर को ऑनलाइन आर्डर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details