रायपुर:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन से देश का कोई क्षेत्र अछूता नहीं है. खासकर शिक्षा जगत में इस लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है. बच्चों की पढ़ाई हो या नए सत्र की शुरुआत लॉकडाउन की वजह से ये सब प्रभावित हो रहे हैं. जिसका असर स्कूल प्रबंधन पर भी पड़ रहा है.
लेकिन इन सब परेशानियों को लांघते हुए इस डिजिटल जमाने का लोग भरपूर फायदा उठ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन टीचिंग एक पुल का काम कर रहा है, जो इस समय स्टूडेंस और पढ़ाई के बीच के फासले को मिटा रहा है.
व्हाट्सएप के जरिेए होमवर्क
लॉकडाउन के दौरान जहां बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, वहीं बच्चे लंबे समय से पढ़ाई से भी दूर हैं. बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल प्रबंधन स्मार्ट टीचिंग को बढ़ावा दे रहा है. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को असाइनमेंट दिया जा रहा है. बच्चे भी असाइनमेंट बनाकर उसी ग्रुप में सबमिट कर रहे हैं. सोशल मीडिया के साथ ही वीडियो कॉल के जरिए भी स्टूडेंट्स की क्लास ली जा रही है. फिर चाहे वो स्कूलों की पढ़ाई हो या फिर कॉलेज की. सभी के लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है. डिजिटल तरीके से ही छात्रों को पढ़ाया जा रहा है.
ऑनलाइन ले रहे क्लास: अर्पितानंद
आनंद मार्ग स्कूल के डायरेक्टर आचार्य अर्पितानंद अवधूत ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से स्कूल 13 मार्च से बंद हैं. जिसके लिए हमने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. शिक्षक बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं.