रायपुर:शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शराब की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगी. बताया जा रहा है कि 4 मई सोमवार से प्रदेश की देसी और अंग्रेजी शराब दुकानें खुल जाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और रायपुर में शराब की होम डिलीवरी लीजिए - छत्तीसगढ़
राज्य सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शराब की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगी.
कवासी लखमा ने कहा कि इस बार ऑनलाइन शराब बिक्री की व्यवस्था भी की गई है. इससे शराब दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो सकें. वहीं उन्होंने कहा कि घनी बस्तियों में शराब दुकानें बंद रहेंगी. एक व्यक्ति को 2 बोतल शराब और चार बियर खरीदने की अनुमति होगी. हालांकि इस दौरान बार होटल और मॉल में स्थित शराब दुकानें पहले की ही भांति बंद रहेंगी. इन्हें खोलने के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान प्रदेश की सभी देसी और अंग्रेजी शराब दुकानें बंद की गई थी. लेकिन अब यह दुकाने 4 मई से खुल जाएंगी राज्य सरकार की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं.