रायपुर: रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मुसाफिरों को बेचा जाने वाला जनता खाने को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. इस खाने को लेकर अब ऑनलाइन रिव्यू की सुविधा बंद कर दी गई है. यात्री ऑफ लाइन रिव्यू अभी भी दे करते है.
इस सुविधा में मुसाफिर से खाना खाने के बाद अपना पीएनआर नंबर और टिकट के डिटेल्स डालकर खाने के बारे में ऑनलाइन रिव्यू भराया जाता है. जिससे रेलवे प्रशासन को यह जानकारी मिलती रहेगी कि खाने की क्वालिटी कैसी है और उसमें क्या सुधार किया जा सकता है. लेकिन रेलवे की ओर से अब ऑनलाइन रिव्यू करने की सुविधा बंद कर दी गई है. मुसाफिर चाहे तो जनता खाने का रिव्यू अब रिव्यू बुक में लिखकर दे सकते हैं.