छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'जनता खाना' पर रेलवे का बड़ा फैसला, अब बंद होगी इससे जुड़ी यह सुविधा

ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से बेचे जाने वाले जनता खाने को लेकर रेलवे ने अहम फैसला लिया है. इस खाने को लेकर रेलवे प्रशासन ने ऑनलाइन रिव्यू बंद कर दिया है.

Online review of Janata Khana closed
'जनता खाना' का ऑनलाइन रिव्यू बंद

By

Published : Dec 11, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 9:10 PM IST

रायपुर: रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मुसाफिरों को बेचा जाने वाला जनता खाने को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. इस खाने को लेकर अब ऑनलाइन रिव्यू की सुविधा बंद कर दी गई है. यात्री ऑफ लाइन रिव्यू अभी भी दे करते है.

खाने को लेकर रेलवे प्रशासन ने ऑनलाइन रिव्यू किया बंद

इस सुविधा में मुसाफिर से खाना खाने के बाद अपना पीएनआर नंबर और टिकट के डिटेल्स डालकर खाने के बारे में ऑनलाइन रिव्यू भराया जाता है. जिससे रेलवे प्रशासन को यह जानकारी मिलती रहेगी कि खाने की क्वालिटी कैसी है और उसमें क्या सुधार किया जा सकता है. लेकिन रेलवे की ओर से अब ऑनलाइन रिव्यू करने की सुविधा बंद कर दी गई है. मुसाफिर चाहे तो जनता खाने का रिव्यू अब रिव्यू बुक में लिखकर दे सकते हैं.

पढ़ें- रायपुरः पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार

'जनता खाना सुविधा'
रेल प्रशासन ने गरीबों की जरूरतों को देखते हुए जनता खाना की व्यवस्था रेलवे पैंट्री कार वाले ट्रेनों में कर रखी है. भोजन कि थाली के लिए स्टेशन पर 15 और ट्रेन में 20 रुपए के रेट तय किए गए हैं. इन डिब्बों में छह पूरी आलू की सब्जी के साथ अचार दिया जाता है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details