छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी ऑनलाइन दवा वितरण प्रणाली' - मरीज के इलाज की पर्ची

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के अहम बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ऑनलाइन दवा प्रणाली शुरू की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑनलाइन दवा वितरण प्रणाली के दिए निर्देश

By

Published : Sep 8, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 6:01 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हाल ही में राजस्थान का दौरा करके लौटे हैं, जिसके बाद सिंहदेव ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के अहम बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने राजस्थान की ऑनलाइन दवा प्रणाली के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी दवाओं की खरीदी-बिक्री की व्यवस्थाओं को डिजिटल तौर से लागू किए जाने की बात कही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑनलाइन दवा वितरण प्रणाली के दिए निर्देश

पढ़ें: विधायक लालजीत ने अस्पताल प्रबंधन को लगाई जमकर फटकार, कहा- नहीं चलेगी लापरवाही

टीएस सिंहदेव ने कहा कि दवा वितरण और स्वास्थ्य सुविधाओं को पारदर्शी बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. 13 सितंबर को होने वाली अहम बैठक में दिल्ली की अलग-अलग कंपनियों के साथ बातचीत की जाएगी और किसी एक कंपनी को व्यवस्था लागू करने का जिम्मा सौंपा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कई बार दवा उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों तक नहीं पहुंच पाती. साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती.

ऑनलाइन होगी दवा वितरण प्रणाली
मीडिया से बातचीत करते हुए सिंहदेव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि चाहे वह मरीज के इलाज की पर्ची बनाने का काम हो या दवा वितरण प्रणाली का हर व्यवस्था ऑनलाइन और पारदर्शी होगी.

Last Updated : Sep 8, 2019, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details