रायपुर: गुढ़ियारी इलाके की एक महिला लोन के चक्कर में ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई. पीड़िता से लोन की प्रक्रिया के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 45 हजार रुपये लिए गए थे. लेकिन बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच रही है.
पुलिस के मुताबिक पार्वती नगर निवासी गिरजा साहू ने फाइनेंस कंपनी में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन संपर्क किया. कंपनी की ओर से 2 लाख रुपये पर्सनल लोन ऑनलाइन देने पर सहमति दे दी गई. इसके बाद फाइल चार्ज के रूप में पीड़ित महिला को 3500 रुपये जमा करने के लिए कहा गया इसके अलावा कोई और चार्ज नहीं लेने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद महिला ने 3500 रुपये बताए गए बैंक खाते में जमा कर दिया. इसके बाद भी महिला को लोन आरोपियों ने स्वीकृत नहीं किया.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
अलग-अलग कारण बताकर लिए रुपए