छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोन देने के नाम पर 45 हजार की ठगी, बदमाशों के जाल में ऐसे फंसी महिला - रायपुर में ऑनलाइन ठग सक्रीय

रायपुर में एक महिला को ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई है. महिला को 2 लाख रुपए के लोन देने के नाम पर 45 हजार रुपए ले लिए गए. पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है.

online-fraud-with-woman
रायपुर में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jul 14, 2020, 7:23 PM IST

रायपुर: गुढ़ियारी इलाके की एक महिला लोन के चक्कर में ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई. पीड़िता से लोन की प्रक्रिया के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 45 हजार रुपये लिए गए थे. लेकिन बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच रही है.

महिला से ऑनलाइन ठगी

पुलिस के मुताबिक पार्वती नगर निवासी गिरजा साहू ने फाइनेंस कंपनी में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन संपर्क किया. कंपनी की ओर से 2 लाख रुपये पर्सनल लोन ऑनलाइन देने पर सहमति दे दी गई. इसके बाद फाइल चार्ज के रूप में पीड़ित महिला को 3500 रुपये जमा करने के लिए कहा गया इसके अलावा कोई और चार्ज नहीं लेने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद महिला ने 3500 रुपये बताए गए बैंक खाते में जमा कर दिया. इसके बाद भी महिला को लोन आरोपियों ने स्वीकृत नहीं किया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

अलग-अलग कारण बताकर लिए रुपए

इसके बाद आरोपियों ने लीगल एग्रीमेंट बनाने के लिए 8650 रुपये जमा करने के लिए कहा, महिला ने पैसे जमा करा दिए. इसके बाद बीमा फीस के नाम पर 12 हजार रुपये की मांग की गई. इस तरह से अलग अलग किस्तों में महिला से ठगों ने लगभग 45 हजार रुपए जमा करवा लिए. संबंधित फाइनेंस कंपनी ने इसके बाद भी महिला को लोन नहीं दिया. बाद में महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास होने पर उसने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

बढ़ रहे ऑनलाइन अपराध

प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो बिलासपुर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से महंगे मोबाइल, लेपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कार समेत लगभग 20 लाख का सामान जब्त किया है. पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details