छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

online Fraud with OSD of minister : मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से ठगी - साइबर ठगी

छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में मंत्री के ओएसडी ठगी के शिकार हो गए हैं. मंत्री के ओएसडी ने इसकी शिकायत थाने में की है.

Etv Bharat
मंत्री का ओएसडी ठगी का शिकार

By

Published : Mar 15, 2023, 2:42 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगी के प्रति जितनी जागरुकता फैलाई जा रही है.उतने ही ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अलग-अलग माध्यम से साइबर फ्रॉड ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. साइबर ठगों ने इस बार छतीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी को निशाना बनाया है. उनसे करीब एक लाख की ठगी हुई है. मंत्री के ओएसडी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

कैसे हुई मंत्री के ओएसडी से ठगी : छतीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी अतुल शेटे से ऑनलाइन ठगी हुई है. तेलीबांधा थाना में ओएसडी शेटे ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया कि ब्लू डॉट कंपनी से कुछ समान पार्सल मंगाया था. घर पर नहीं होने की वजह से पार्सल वापस चला गया. गूगल में ब्लू डॉट कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया तो एक नंबर मिला. उस नंबर पर फोन करने से कहा कि दूसरे दिन शाम 4 बजे तक पार्सल पहुंच जाएगा. इसके लिए एक लिंक पर पेमेंट करने को कहा गया. उसमें दो रुपये शुल्क जमा करना होगा. उनके बताए अनुसार शुल्क जमा किया. शुल्क जमा करते ही महज 3 मिनट के भीतर अलग अलग किस्तों में कुल 99,995 रुपये कट गए. ठगी का अहसास होने पर एफआईआर दर्ज कराई है.''

ये भी पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर 26 लाख की ठगी

क्या कहते हैं अफसर :तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद टंडन ने बताया कि "ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया. साइबर क्राइम का मामला होने की वजह से केस को साइबर सेल के हवाले किया गया है. साइबर सेल अब ठग का पता लगाने में जुटी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details