रायपुर:राजधानी में ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर में लगातार ऑनलाइन ठगी के केस सामने आ रहे हैं. अब तो ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपना तरीका भी बदल दिया है. ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग अब नए-नए ट्रिक्स अपनाकर पढ़े लिखे लोगों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं. राजधानी में ठगी का ऐसा ही एक नया तरीका देखने को मिला है. दरअसल शातिर ठगों ने कोरोना की वजह से घरों में बैठे लोगों को रेस्टोरेंट में फ्री थाली के ऑफर का लालच देकर अपने जाल में फंसाया, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में कराई है. पुलिस ने इस केस में धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया में रायपुर के एक नामी रेस्टोरेंट के नाम पर एक थाली के ऑर्डर पर दो थाली का विज्ञापन दिया गया था. ग्राहक के कॉल करने पर ठग ने उन्हें पहले ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, जैसे ही ग्राहक ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 12 हजार रुपये पार हो गए, जिसके बाद युवक ने ठगी की शिकायत मौदहापारा थाने में की है.
पढ़ें:रायपुर: OLX पर डॉक्टर से 84 हजार रुपए की ठगी, केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि नयापारा इलाके में रहने वाले फारुख अहमद ने गुरुवार को फेसबुक में मंजू ममता रेस्टोरेंट का विज्ञापन देखा, जिसमें ऑफर दिया गया था कि एक थाली खाने का आर्डर करने पर दो थाली खाना फ्री दिया जाएगा, जिस पर ऑनलाइन ऑर्डर कर इसका भुगतान फोन पे के माध्यम से किया गया. इसके बाद बिना ओटीपी बताए ही संबंधित शख्स के खाते से 12 हजार 291 रुपये पार हो गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाएं
प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो बिलासपुर पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में झारखंड से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ठगों ने 9 लाख रुपए खाते से पार कर दिए थे. रायपुर में एक महिला भी ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई थी. महिला को 2 लाख रुपए के लोन देने के नाम पर 45 हजार रुपए ले लिए गए थे. वहीं बिलासपुर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से महंगे मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कार समेत लगभग 20 लाख का सामान जब्त किया है. पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी कर रही है.