छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: फोन पे का कस्टमर केयर बनकर आरक्षक के खाते से उड़ाए 59 हजार रुपये - साइबर क्राइम

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक के खाते से 59 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने फोन पे का कस्टमर केयर बनकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया.

online-fraud-of-59-thousand-rupees-from-constable-account-in-raipur
आरक्षण से 59 हजार रुपये की ठगी

By

Published : Dec 4, 2020, 6:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक के खाते से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने फोन पे का कस्टमर केयर बनकर आरक्षक के खाते से 59 हजार रुपये पार कर दिए. आरक्षक रामनिवास के मुताबिक, फोन पे को अपडेट करने का झांसा देकर खाते की जानकारी ली गई.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आरक्षक रामनिवास यादव के मोबाइल पर फोन करने वाले युवक ने कहा कि वह फोन पे के कस्टमर केयर से बात कर रहा है. आरक्षक के द्वारा फोन पे का उपयोग किया जाता है. इसलिए उसे शक नहीं हुआ. कॉल करने वाले व्यक्ति ने नए प्लान के बारे में बताया और उनसे खाते की जानकारी ली. इसके अलावा ठग ने ओटीपी नंबर भी लिया. जिससे खाते से आसानी से पैसे निकाले जा सकें.

अंबिकापुर: महिला समूहों के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, नटवरलाल पहुंचे जेल

तीन अलग-अलग किस्तों में निकाले गए 59 हजार रुपए

फोन कॉल करने के कुछ ही देर बाद आरक्षक रामनिवास के खाते से तीन अलग-अलग किस्तों में लगभग 59 हजार रुपए निकाल लिए गए. इसके तुरंत बाद एसएमएस के जरिए मोबाइल पर रकम निकलने के बाद आरक्षक के होश उड़ गए. आरक्षक ने गुरुवार को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details