छत्तीसगढ़ में पिछले 4 साल में बढ़े ऑनलाइन फ्रॉड के मामले - ऑनलाइन ठगी
छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 3-4 साल की बात की जाए तो अब तक 90 लाख से ज्यादा की रिकवरी कर ली गई है. ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस भी लगातार ठगों को पकड़ने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है.
छत्तीसगढ़ में बढ़े ऑनलाइन फ्रॉड के मामले
By
Published : May 18, 2021, 10:01 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सभी तरह के अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम जैसे अपराध ज्यादा देखने को मिले हैं. इन मामलों में ज्यादातर ऐसे लोग ठगी का शिकार होते हैं, जो ज्यादा पढ़े लिखे होते हैं. क्योंकि आज कल डिजिटलाइजेशन का जमाना है और ज्यादातर लोग मोबाइल के थ्रू ही पैसा ट्रांसफर करते हैं या मोबाइल से शॉपिंग करते हैं. इस वजह से उनका डाटा ऐसे हैकर्स के हाथ में चला जाता है जो मौका पड़ने पर ठगी के मामले को अंजाम देते हैं.
छत्तीसगढ़ में बढ़े ऑनलाइन फ्रॉड के मामले
आज के समय में देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट कि जैसे बाढ़ आई हुई है. आपके मोबाइल में कई सारे ई-कॉमर्स एप्लीकेशंस मिल जाएंगे. जिससे आम लोग शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन जितना ये लोगों के लिए सहूलियत है, उतना ही खतरनाक भी है. ऐसे कई सारी वेबसाइट है जो कि फेक है या ठगी के लिए क्रिएट किए जाते हैं. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं, आपके मोबाइल का सारा डाटा ठगों के पास चल जाता है. जिससे वह ठगी के मामलों को अंजाम देते हैं.
पिछले 4 साल के ऑनलाइन ठगी (साइबर फ्रॉड) के आंकड़े :
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक जिले में ऑनलाइन फ्रॉड के करीब 320 मामले सामने आए हैं. जिसमें करीब 101 मामलों में साइबर सेल ने 12 लाख 34 हजार रुपये प्रार्थियों को वापस कराए गए हैं. जो एक बहुत बड़ी रकम है. उन्होंने बताया कि किसी के साथ फ्रॉड हुआ हो, तो वह थाने में जल्द से जल्द रिपोर्ट दर्ज कराएं. जिससे तुरंत कार्रवाई कर पैसे वापस कराया जा सके. सेल प्रभारी ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि NCCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) पोर्टल जो है, वह भारत सरकार द्वारा लांच किया जाता है. पीएचयू द्वारा इसे क्रियान्वित किया जा रहा है. तो इसका फायदा उठाएं और अगर किसी भी व्यक्ति के साथ फ्रॉड होता है तो तुरंत कॉल करके या इस पोर्टल में जाकर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं.
ओटीपी शेयर न करें
हाल ही में जो फ्रॉड के मामले आ रहे हैं, उसमें कुछ विज्ञापन के झांसे देकर, कुछ में लिंक भेजकर, कुछ में आपको कोई गिफ्ट का झांसा देकर, सामान खरीदने के नाम पर या ऑनलाइन जो शॉपिंग है उसका लिंक भेजकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए यह सतर्कता जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. या किसी से भी ओटीपी शेयर न करें.
इस नंबर पर करें शिकायत
रमाकांत साहू ने बताया कि अगर किसी के साथ भी फाइनेंशियल फ्रॉड की घटना हुई है तो, वह 24 घंटे के अंदर थाने या साइबर सेल में रिपोर्ट करें या आप घर बैठे भी 155260 नंबर पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट (एनसीसीआरपी) में जाकर खुद घर बैठे मोबाइल के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.