रायपुर: जिले में ब्राह्मण समाज के युवा संगिनी ने बच्चों के लिए एक ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया था. इसमें कई बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस आयोजन में सभी कुछ ऑनलाइन तरीके से हुआ. बता दें कि जज, प्रतियोगी और प्रतियोगिता को देखने वाले भी ऑनलाइन ही थे.
रायपुर: बच्चों के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता - ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपटीशन
रायपुर में ब्राह्मण समाज के युवा संगिनी ने बच्चों के लिए एक ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया.
![रायपुर: बच्चों के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता Online fancy dress competition organized for children in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6950968-1050-6950968-1587920378467.jpg)
ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
बच्चों का जुदा अंदाज
यह आयोजन परशुराम जयंती के मौके पर यह आयोजित किया गया था. इसमें तमाम नन्हें बच्चों ने हिस्सा लिया और भगवान शंकर, परशुराम और अन्य भगवानों के जैसा रूप धारण कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया.
Last Updated : Apr 27, 2020, 2:57 PM IST