रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 'निष्ठा' ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन 26 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है. भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी शिक्षकों और शाला प्रमुखों को एनसीईआरटी के निर्धारित 18 माड्यूल पर ये कार्यक्रम आयोजित होगा. छत्तीसगढ़ के 1 लाख 34 हजार 599 शिक्षकों और शाला प्रमुखों का क्षमता संवर्धन और नेतृत्व करने के गुणों का विकास किया जाना है. हर 15 दिन में 3 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इस तरह सभी 18 मॉड्यूल के प्रशिक्षणों को तीन महीने में पूरा किया जाएगा. सभी मॉड्यूल को पूरा किए जाने का प्रमाण पत्र भी दीक्षा पोर्टल के जरिए ही जारी किया जाएगा.
पढ़ें:आज से रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा शुरू
प्रशिक्षण में कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षक और शाला प्रमुख शामिल होंगे. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं. जिलों में 26 अक्टूबर से पहले निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीयन दीक्षा एप में करना होगा.
पढ़ें: SPECIAL:यहां जंजीर के जरिए जुड़े हैं तीन देवी-देवता, चरमुखा देवता करते हैं सभी मन्नतें पूरी