छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मास्टरजी की क्लास: 26 अक्टूबर से शाला प्रमुखों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण - Deeksha App

छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और शाला प्रमुखों की 26 अक्टूबर से ऑनलाइन क्लास शुरू होगा. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन कर शिक्षक और शाला प्रमुख के क्षमता संवर्धन और नेतृत्व करने के गुणों का विकास किया जाएगा.

Teachers and school heads online class
शिक्षकों और शाला प्रमुखों ऑनलाइन क्लास

By

Published : Oct 25, 2020, 6:54 PM IST

रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 'निष्ठा' ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन 26 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है. भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी शिक्षकों और शाला प्रमुखों को एनसीईआरटी के निर्धारित 18 माड्यूल पर ये कार्यक्रम आयोजित होगा. छत्तीसगढ़ के 1 लाख 34 हजार 599 शिक्षकों और शाला प्रमुखों का क्षमता संवर्धन और नेतृत्व करने के गुणों का विकास किया जाना है. हर 15 दिन में 3 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इस तरह सभी 18 मॉड्यूल के प्रशिक्षणों को तीन महीने में पूरा किया जाएगा. सभी मॉड्यूल को पूरा किए जाने का प्रमाण पत्र भी दीक्षा पोर्टल के जरिए ही जारी किया जाएगा.

पढ़ें:आज से रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा शुरू

प्रशिक्षण में कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षक और शाला प्रमुख शामिल होंगे. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं. जिलों में 26 अक्टूबर से पहले निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीयन दीक्षा एप में करना होगा.

पढ़ें: SPECIAL:यहां जंजीर के जरिए जुड़े हैं तीन देवी-देवता, चरमुखा देवता करते हैं सभी मन्नतें पूरी

18 माड्यूल पर आयोजित निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी शिक्षकों और शाला प्रमुखों को एनसीईआरटी की ओर से निर्धारित 18 माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. कक्षा पहली से 8वीं तक के छत्तीसगढ़ राज्य के 1 लाख 34 हजार 599 शिक्षकों और शाला प्रमुखों का क्षमता संवर्धन और नेतृत्व करने के गुणों का विकास किया जाना है.

पंजीयन दीक्षा पोर्टल पर प्रारंभ हुआ

निष्ठा अंतर्गत शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीयन दीक्षा पोर्टल पर प्रारंभ हुआ है. प्रत्येक 15 दिन में 3 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इस प्रकार की सभी 18 मॉड्यूल के प्रशिक्षणों को तीन महीने में पूरा किया जाएगा. इसके बाद भी संबंधित शिक्षकों को निष्ठा अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्णता का प्रमाण-पत्र के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद दीक्षा पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाएगा. प्रत्येक मॉड्यूल के लिए भी पूर्णता प्रमाण पत्र दीक्षा पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details