छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईपीएल मैचों पर सट्टा: भोपाल के सटोरिये रायपुर में चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, दोनों सट्टेबाज गिरफ्तार - आईपीएल मैचों पर सट्टा

रायपुर में आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. यह सट्टेबाजी ऑनलाइन तरीके से हो रही थी. पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय खाईवाल को गिरफ्तार किया है

आईपीएल मैचों पर सट्टा
आईपीएल मैचों पर सट्टा

By

Published : Apr 11, 2022, 12:21 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब बाहरी राज्यों के सटोरिये सक्रिय हो गए हैं. इसकी बानगी तब सामने आई जब अंतर्राज्यीय सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. वे यहां अपने परिचित के घर में रहकर सट्टा संचालित कर रहे थे. ताकि मध्यप्रदेश पुलिस की नजर इनपर न पड़े. लेकिन रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गठित एंटी क्राइम और सायबर टीम की जद में आ गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 नग मोबाइल और 4600 नगदी समेत लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है.


रिश्तेदार के घर रहकर चोरी छिपे कर रहे थे सट्टे का संचालन:पुलिस के मुताबिक न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को पता चला कि, महावीर नगर जय हिंद कॉलोनी के मकान में सट्टेबाजी चल रही है. मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले दो युवक ऑनलाइन गेम का संचालन कर रहे हैं. उसके बाद साइबर की टीम ने घर में दबिश दी और रंगे हाथों आईपीएल में सट्टे का संचालन करते हुए आरोपी पकड़े गए. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपना नाम अजय पिरयानी और गिरीश साथवानी बताया. दोनों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया भोपाल पुलिस से बचकर रायपुर में ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे.


आईपीएल शुरू होने के बाद से 28 सटोरिये गिरफ्तार:आईपीएल मैच शुरू होने के बाद से रायपुर पुलिस की ओर से सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पश्चिम एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे ने बताया कि अब तक पुलिस ने 12 प्रकरणों में 28 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. हमारी साइबर यूनिट ने दो अंतर्राज्यीय सटोरियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने अब तक इन आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये से अधिक व करोड़ो रूपये के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details