रायपुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये परीक्षा प्राइमरी और मिडिल स्कूल के अध्यापन पात्रता के लिए होती है. पिछले साल करीब एक लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि आगामी 22 मार्च को ये परीक्षा होने वाली है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू - शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑलाइन आवेदन
प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 22 मार्च को होनी है शिक्षक पात्रता परीक्षा.
शिक्षक पात्रता परिक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
बढ़ सकती है परीक्षार्थियों की संख्या
राज्य में शिक्षक की सीधी भर्ती की प्रक्रिया है, इस साल परीक्षा में बैठने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इसे लिए प्रदेश के सभी मुख्यालयों में केंद्र बनाए जाएंगे. आप छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.