छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत 3 घायल - रोड एक्सीडेंट

रायपुर में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 3 दोस्तों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

one-youth-died-in-road-accident-at-raipur
रायपुर सड़क हादसा

By

Published : Feb 7, 2021, 4:30 PM IST

रायपुर : प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी का वीआईपी रोड ब्लैक स्पॉट बनते जा रहा है. इस साल यहां 6 से ज्यादा रोड एक्सीडेंट हो चुके हैं. शनिवार रात भी तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड में एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई. इस सड़क हादसे में कार में सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक चारों युवक नशे की हालत में थे. देर रात पार्टी करके वे वापस घर लौट रहे थे. कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार पहले पेड़ से टकराई. इसके बाद डिवाइडर से जा भिड़ी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : रायपुर: अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

एक युवक की मौके पर मौत

जिस युवक की मौके पर मौत हुई उसका नाम सुदर्शन सिंह यादव है. वह कमल विहार का रहने वाला था. वहीं घायल युवकों का नाम रक्षक ब्रिजहरि, करन अहूलूवालिया और शांतनु वंशपाल है. तेलीबांधा पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घायल युवकों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पुलिस को कार से शराब की बोतले भी मिली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details