रायपुर:राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार अलर्ट मोड पर है. अब दफ्तरों में कर्मचारियों को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. कोरोना के तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अब मंत्रालय और इंद्रावती भवन में सिर्फ एक तिहाई कर्मचारियों के जरिए काम होगा. महानदी और इंद्रावती भवन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. सिर्फ अनुभाग अधिकारी और उससे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ही सौ फीसदी रहेगी.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 22 लाख 60 हजार लोगों को लगेगी बूस्टर डोज
रायपुर में कोरोना केसों का बढ़ता ग्राफ
रविवार को रायपुर में कुल 830 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. यहां कोरोना के कुल एक्टिव केसों की बात करें तो यह 4803 है. लगातार रायपुर में कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. इतनी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि कभी शहर में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. इसलिए अब महानदी और इंद्रावती भवन में कर्मचारियों की ड्यूटी और उनकी संख्या को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. सरकार ने आदेश दिया है कि इन दोनों कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मियों को काम पर बुलाया जाए.
नाइट कर्फ्यू का भी लिया गया है फैसला
इससे पहले रायपुर में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. जो जारी है. यहां रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू है. रायपुर में सभी स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.