छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े, एक कैदी घायल - झड़प में एक कैदी को गंभीर चोट

झड़प में एक कैदी को गंभीर चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

clash between Two  prisoners groups
रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार

By

Published : Dec 3, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 9:33 PM IST

रायपुर: सेंट्रल जेल में गैंगवार की खबर है. झड़प में रफीक नाम के कैदी को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि जेल प्रशासन ने जेल के भीतर गैंगवार की घटना से इंकार किया है.

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में इन दिनों रक्सेल और रफीक गैंग के गुर्गे सजा काट रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 1और 3 में रफीक गैंग के तथा बैरक नंबर 2 में रक्सेल गैंग के गुर्गे बंद है. रक्सेल गैंग के गुर्गों ने पानी पीने वाले गिलास को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. पहले इन लोगों के बीच हाथापाई हुई इसके बाद रक्सेल गैंग के गुर्गे ने हथियारनुमा बनाए गए गिलास के हथियार से दूसरे गुट पर हमला कर दिया. जिसमें रफीक को चोटें आई है और उसका एक साथी भी घायल हुआ है.

इसके बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और रक्सेल गैंग के गुर्गों को वहां से हटाकर दूसरे बैरक में भेजा दिया. घायल कैदियों को जेल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर जेल प्रभारी केके गुप्ता ने जेल के अंदर इस प्रकार की किसी घटना के होने से साफ इंकार किया है, लेकिन उन्होंने आए दिन जेल के अंदर कैदियों के बीच वाद-विवाद होने की बातों को स्वीकार किया है और कहा है कि जेल में भीड़ होने के कारण अक्सर कैदियों के बीच झड़प होती रहती है. फिलहाल जेल प्रशासन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details