रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ज्यादातर युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. कहीं न कहीं नशे की लत और दिमाग में पड़ते तनाव के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं. हाल ही में रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के साकरा गांव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक को आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश किए, लेकिन युवक को बचाने में नाकाम रहे.
पढ़ें:राजनांदगांव: युवक ने कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धरसींवा के साकरा गांव में एक युवक ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. जैसे ही युवक ने खुद को आग लगाई युवक की चीख सुनकर घर के पास के लोग दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन नाकाम रहे. इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे. युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया.